नाचा गम्मत और नया थियेटर के मशहूर कलाकार चैत राम जी का आकस्मिक दुःखद निधन उनके पैतृक ग्राम रिंगनी में कल शुक्रवार 09 जनवरी को हो गया...
नाचा गम्मत शैली के बेजोड़ कलाकार चैतरामजी रिंगनी नाच पार्टी के प्रसिद्ध कलाकार थे। नया थियेटर से जुड़ने के बाद उन्होने हबीब तनवीर जी के निर्देशन में लगभग सभी नाटकों में शानदार अभिनय किया।
बहादुर कलारिन में उनका अभिनय यादगार रहा।
छत्तीसगढ़ी पारंपरिक गीतों और गम्मत गीतों के वे विशेष जानकार और गायक थे।
काफिला सांस्कृतिक मंच के कुमार गौरव ने बताया कि आज शनिवार 10 जनवरी को शाम 06 बजे मोतीबाग़ रायपुर में नाचा गम्मत, रंगमंच तथा अन्य विधा के कलाकारों द्वारा उनकी स्मृति में शोकसभा रखी गई है।