नई दिल्ली। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका यात्रा का सुख भोग रहे हैं तो पड़ोसी देश नेपाल में मोदी के पुतले फूंके जा रहे हैं, विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और नेपाल के आंतरिक मामलों में भारत के कथित हस्तक्षेप के विरोध में आवाजें तेज हो रही हैं।

नेपाली ऑनलाइन पोर्टल माई रिपब्लिका में प्रकाशित खबर के मुताबिक आज नेपाल के बांके और जुमला जिले में सैकड़ों छात्रों ने जुलूस निकालकर "back off India" नारा लगाया।

यू ट्यूब पर कई वीडियो पोस्ट किए गए हैं, जिनमें दिखाया गया है कि छात्र नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक रहे हैं।

नेपाल में उठ रही भारत विरोधी भावनाओं का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कल जब नेपाल के गुल्मी में नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया, तब बताया जाता है कि नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला गुल्मी के दौरे पर थे।

&feature=youtu.be

नेपाल के गुल्मी में नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया

नेपाल के धनगढ़ी में जलाए गए मोदी के पुतले।