नोटबंदी – संसद से सड़क तक हंगामा
नोटबंदी – संसद से सड़क तक हंगामा
नोटबंदी – संसद से सड़क तक हंगामा
DBLIVE | 28 NOV 2016 | Chaos in both Houses over note ban
नई दिल्ली, 28 नवंबर। नोटबंदी के विरोध में विपक्ष जहां सड़क पर प्रदर्शन कर रहा है, वहीं शीतकालीन सत्र के नौवें दिन भी आज संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा हुआ, जिसके बाद दोनों सदनों की कार्रवाई कई बार स्थगित की गई।
दोनों सदनों की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष के नेता सदन में उतर आए और सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की।
भारी हंगामे के बीच आज लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने नियमों के तहत चर्चा कराने की मांग की।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी की वजह से पूरे देश में अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी हैं। एक हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री मोदी सदन में आकर बयान दें। जिसके जवाब में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम पहले दिन से ही चर्चा के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री भी इस पर बयान देंगे। स्पीकर तय करें कि किस नियम के तहत प्रधानमंत्री से चर्चा कराई जाए।
हालांकि राजनाथ सिंह के इस बयान के बावजूद लोकसभा में हंगामा जारी रहा।
वहीं राज्यसभा में भी नोटबंदी के मुद्दे पर कई बार हंगामा हुआ।
सदन में बोलते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यह नोटबंदी का नहीं, कालेधन की नाकेबंदी का विरोध है। इस पर विपक्ष भड़क गया।
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि भारत बंद के लिए खुद मोदी ज़िम्मेदार हैं। 8 नवम्बर के नोटबंदी के फैसले से देश किसानों, मजदूरों और व्यवसायियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वही एक तरफ जहां कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने ससंद में सरकार के खिलाफ घेराबंदी की, तो सदन के बाहर गांधी प्रतिमा के पास कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन में कांग्रेस समेत डीएमके, सीपीएम और राजद के सांसद शामिल हुए।
इस दौरान सांसदों ने 'जनता का पैसा जनता को दो' 'विकास का पैसा विकास दो' के नारे लगाए।


