नोटबंदी से देश पर बड़ी चोट, रोजगार छिना, छोटे कारोबारियों पर चोट, 15-20 बड़े उद्योगपतियों को सीधे फायदा पहुंचाया गया : राहुल गांधी
नोटबंदी से देश पर बड़ी चोट, रोजगार छिना, छोटे कारोबारियों पर चोट, 15-20 बड़े उद्योगपतियों को सीधे फायदा पहुंचाया गया : राहुल गांधी
नोटबंदी से देश पर बड़ी चोट, रोजगार छिना, छोटे कारोबारियों पर चोट, 15-20 बड़े उद्योगपतियों को सीधे फायदा पहुंचाया गया : राहुल गांधी
नई दिल्ली, 30 अगस्त। राफेल डील और नोटबंदी को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रही है इसी कड़ी में आज एकबार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के घेरा है।
कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी मुख्यालय से केंद्र सरकार पर प्रेस कांफ्रेंस कर तीखा हमला बोला।
LIVE: Press briefing by CP @RahulGandhi and @rssurjewala. #ModiDemonetisationScam https://t.co/AbMd2IvxUk
— Congress (@INCIndia) August 30, 2018
राहुल ने कहा कि,
‘‘जो हवाई जहाज 520 करोड़ रुपए में मिल सकता है, उसके लिए आपने 1600 करोड़ रुपए की डील की। ये किसे फायदा पहुंचाने के लिए हुआ? देश जानना चाहता है कि अनिल अंबानी और मोदी जी ने क्या डील की है?’’
पीएम मोदी जी ने भारत की अर्थव्यवस्था तबाह कर दी, मोदी का वन प्वाइंट एजेंडा अमीरों की मदद करना है।
राहुल गांधी ने नोटबन्दी को घोटाला बताया और कहा कि इसका कोई नतीजा नहीं निकला। नोटबंदी जानबूझकर गरीबों के पैर में मारी गई कुल्हाड़ी थी। राहुल ने कहा कि पीएम ने अपने 15-20 उद्योगपति दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए देश के युवाओं, महिलाओं, किसानों और छोटे व्यवसायियों की जेब से पैसा निकाल उन्हें दे दिया।
राहुल गांधी ने अमित शाह पर भी हमला करते हुए सवाल उठाए।
PM Narendra Modi must answer to the people of this country why this decision was taken and wrecked the economy, something no PM did in the last 70 years: Congress President @RahulGandhi #ModiDemonetisationScam
— Congress (@INCIndia) August 30, 2018
नोटबन्दी पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि इसके पीछे जो ख्वाब मोदी सरकार ने आम भारतीयों को दिखाए थे, वो सब पानी के बुलबुले की भांति 'फुस्स' हो गए।
नोटबन्दी के पीछे जो ख्वाब मोदी सरकार ने आम भारतीयों को दिखाए थे, वो सब पानी के बुलबुले की भांति 'फुस्स' हो गए। #ModiDemonetisationScam pic.twitter.com/MEBzq40G31
— Congress (@INCIndia) August 30, 2018
नोटबंदी से 15-20 बड़े उद्योगपतियों को सीधे फायदा पहुंचाया गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरुण जेटली ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है
दोस्तों की मदद के लिए किया गया राफेल घोटाला, बड़ी कंपनियों को मदद करने का लक्ष्य
राफेल पर राहुल गांधी ने कहा, 'राफेल बहुत क्लियर कट केस है, कुछ दिन पहले खुली कंपनी को ठेका दे दिया गया. मैंने कहा जेपीसी बनाकर सवाल पूछें, सब जान जाएंगे राफेल में क्या हुआ. जेपीसी पर फंस गए हैं जेटली, इजाजत तो मोदी जी को देनी है. दोस्तों की मदद के लिए किया गया राफेल घोटाला, बड़ी कंपनियों को मदद करने का लक्ष्य.'
We have seen in the case of Gujarat's Cooperative Banks, of which @AmitShah is a Director, where ₹ 700Cr worth of money was deposited: Congress President @RahulGandhi #ModiDemonetisationScam
— Congress (@INCIndia) August 30, 2018


