चेन्नई, 28 सितंबर। जयललिता के विश्वस्त और तमिलनाडु के वित्तमंत्री ओ पनीरसेल्वम को आज अन्नाद्रमुक प्रमुख के बाद तमिलनाडु के नये मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया।

63 वर्षीय पन्नीरसेल्वम को रविवार को सर्वसम्मिति से अन्नाद्रमुक विधायक दल का नेता चुना गया। जयललिता ने 2001 की स्थिति की तरह अपने उत्तराधिकारी के तौर उन पर भरोसा जताया। मुख्यमंत्री जयललिता को एक दिन पहले ही 66 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी ठहराया गया और चार वर्ष कारावास की सजा सुनायी गई है।

Tamilnadu will always reject Hindutva project | #hastakshep