पर्रिकर ने राहुल को पत्र लिखकर माना वो हैं बीमार
पर्रिकर ने राहुल को पत्र लिखकर माना वो हैं बीमार
पणजी, 30 जनवरी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर Goa Chief Minister Manohar Parrikar ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी Congress President Rahul Gandhi को पत्र लिखकर अपरोक्ष रूप से यह स्वीकार कर लिया कि वे (श्री पर्रिकर) बीमार हैं, हालांकि उन्होंने श्री गांधी के उन दावों को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा है कि 'पर्रिकर ने उनसे (राहुल से) यह कहा था कि उनका नए राफेल सौदे से कुछ लेना-देना नहीं है।' इसके साथ ही पर्रिकर ने कहा कि कांग्रेस नेता को 'एक अस्वस्थ व्यक्ति से अपनी मुलाकात का इस्तेमाल राजनीतिक मौकापरस्ती' के लिए नहीं करना चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे पत्र में पर्रिकर ने कहा,
"मैं काफी दुख महसूस कर रहा हूं कि आपने इस मुलाकात का प्रयोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए किया। मेरे साथ बिताए गए पांच मिनट में, आपने न तो राफेल पर कुछ कहा और न ही हमने इसके संबंध में कोई चर्चा की।"
पर्रिकर ने कहा कि
'हमारी मुलाकात के बारे में मीडिया रपटों के बारे में सुनकर मुझे दुख हुआ।'
उन्होंने कहा,
"मीडिया में यह रपट है कि मैंने आपसे कहा है कि राफेल की खरीद प्रक्रिया में मैं कहीं नहीं था और न ही तब मुझे इसकी कोई सूचना थी। आपके साथ मुलाकात के दौरान राफेल के बारे में किसी तरह की कोई चर्चा ही नहीं हुई थी।"
पर्रिकर ने यह पत्र तब लिखा है, जब राहुल ने उनसे मुलाकात के बाद सार्वजनिक रूप से यह कहा कि
'पर्रिकर ने उनसे कहा कि नए राफेल सौदे से उनका कुछ लेना-देना नहीं है।'
पर्रिकर ने कहा,
"कल (मंगलवार को) बिना किसी पूर्व जानकारी के आपने मुझसे मुलाकात की और मेरे स्वास्थ्य के बारे में पूछा..आपने एक शिष्टाचार भेंट की और उसके बाद राजनीतिक स्वार्थ में आपके इतना नीचे गिर जाने से मेरे दिमाग में आपकी मुलाकात की ईमानदारी और उद्देश्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं।"
यह बताते हुए कि अंतर सरकारी समझौता (आईजीए) और राफेल की खरीद, रक्षा खरीद प्रक्रिया के तहत हुई है, पर्रिकर ने कहा,
"गहरे दुख के साथ, मैं इस उम्मीद के साथ आपको लिख रहा हूं कि आप सच्चाई उजागर करेंगे।"
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे
कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें


