Fears of BJP's crushing defeat in five state elections, stock markets uproar, Sensex fell by 714 points

मुंबई, 10 दिसम्बर। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 713.53 अंकों की गिरावट के साथ 34,959.72 पर और निफ्टी 205.25 अंकों की गिरावट के साथ 10,488.45 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 468.59 अंकों की गिरावट के साथ 35,204.66 पर खुला और 713.53 अंकों या 2.00 फीसदी गिरावट के साथ 34,959.72 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,246.97 के ऊपरी और 34,915.77 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 271.02 अंकों की गिरावट के साथ 14,446.47 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 258.95 अंकों की गिरावट के साथ 13,845.70 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 185 अंकों की गिरावट के साथ 10,508.70 पर खुला और 205.25 अंकों या 1.92 फीसदी गिरावट के साथ 10,488.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,558.85 के ऊपरी और 10,474.95 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -रियल्टी (3.15 फीसदी), दूरसंचार (2.73 फीसदी), ऊर्जा (2.56 फीसदी), वित्त (2.09 फीसदी) और बैंकिंग (2.04 फीसदी)।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें