5 राज्यों के चुनाव में भाजपा की करारी हार की आशंका से शेयर बाजारों में हाहाकार, सेंसेक्स 586 अंक गिरा

Sensex down 586 points in stock markets due to fear of BJP's defeat in five states' elections

मुंबई, 10 दिसम्बर। मंगलवार को पांच राज्यों के चुनावी नतीजे आने से पूर्व सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को देश के शेयर बाजारों में उथल-पुथल मची हुई है। सोमवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.45 बजे 586.87 अंकों की भारी गिरावट के साथ 35,086.38 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 174.65 अंकों की गिरावट के साथ 10,519.05 पर कारोबार करते देखे गए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 468.59 अंकों की जबर्दस्त गिरावट के साथ 35204.66 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 185 अंकों की कमजोरी के साथ 10,508.70 पर खुला।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें



Elections in five states, BJP, stock market, BSE, NSE, Bombay Stock Exchange, National Stock Exchange,