Subramanian Swamy, who wants to divide Pakistan into four pieces, wants to punish P. Chidambaram for the Hashimpura massacre!

नई दिल्ली, 02 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी के विवादास्पद राज्यसभा सदस्य डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी को सुर्खियों में बने रहने की कला आती है। डॉ. स्वामी आजकल अमेरिका की यात्रा पर हैं और संभवतः वह आगामी सार नवंबर को भारत लोटेंगे, लेकिन डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी का ट्विटर हैंडल अमरीका से भी दनादन बोल रहा है।

HC order on Hashimpura massacre investigation & Subramanian Swamy

बहुचर्चित हाशिमपुरा जनसंहार पर माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वामी ने ट्वीट किया कि

“1987 के हाशिमपुरा नरसंहार के लिए राजीव गांधी सरकार में तत्कालीन गृह राज्य मंत्री पीसी (यानी पी. चिदंबरम) को दण्डित किया जाना चाहिए। अब अब दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुझे इस मुद्दे पर अन्य कानूनी मार्गों से राहत लेने की इजाजत दी है, मैं ऐसा करूँगा।“


डॉ. स्वामी ने हाशिमपुरा नरसंहार पर दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश का प्रति भी ट्वीट की।


लेकिन हाशिमपुरा नरसंहार पर पी. चिदंबरम को दण्डित करने की मांग करने वाले डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी चाहते हैं कि पाकिस्तान के चार टुकड़े कर दिए जाएं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगरतला में बीते रविवार को डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि पाकिस्तान को चार क्षेत्रों सिंध, बलूचिस्तान, पखतून और पश्चिमी पाकिस्तान में विभाजित कर दिया जाना चाहिए और पहले तीन हिस्सों को भारत कौ सौंप दिया जाना चाहिए।

Subramanian Swamy on sabarimala

इससे sabarimala सबरीमाला विवाद में कूदते हुए डॉ. स्वामी ने ट्वीट किया था,

मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ कि केरल वाम मोर्चा सरकार की पुलिस ने सबरीमाला मंदिर परिसर में लगभग 2000 लोग, पुरुष और महिलाएं, गिरफ्तार की थीं और उन्हें अभी तक छोड़ा नहीं गया है !! धारा 144 आईपीसी उल्लंघन तुच्छ हैं और इन 2000 को उसी शाम को छोड़ दिया जाना चाहिए था।


क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें