पाकिस्तानी मीडिया में छा गया भाजपा नेता चिन्मयानंद
पाकिस्तानी मीडिया में छा गया भाजपा नेता चिन्मयानंद
नई दिल्ली, 20 सितंबर 2019. अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में गृह राज्य मंत्री रहा और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता चिन्मयानंद को शुक्रवार को एक कानून की छात्रा, के बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोप के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन चिन्मयानंद ने भारत में तो सुर्खियां बटोरी हीं, वह पाकिस्तानी मीडिया में भी सुर्खियां बटोर रहा है।
पाकिस्तान के प्रमुख अखबार THE EXPRESS TRIBUNE के ऑनलाइन एडिशन में चिन्मयानंद की गिरफ्तारी की खबर Former BJP minister arrested over alleged rape को वरीयता मिली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चिन्मयानंद की गिरफ्तारी एसआईटी की टीम द्वारा की गई। गिरफ्तारी से पूर्व चिन्मयानंद के सहयोगियों और समर्थकों ने खासा विरोध भी किया। पहले से हर बाधा से निपटने को तैयार एसआईटी ने मगर चिन्मयानंद की गिरफ्तारी के विरोध को विफल कर दिया।”


