पीएम के लिए ममता या मायावती के नाम पर भी देवेगौड़ा को आपत्ति नहीं

पूर्व प्रधानमंत्री तथा जनता दल सेक्युलर (JDS) प्रमुख एचडी देवेगौड़ा को प्रधानमंत्री पद के लिए ममता बनर्जी या मायावती के नाम पर आपत्ति नहीं है।

श्री देवेगौड़ा ने कहा है,

"कांग्रेस ने पहले कहा था कि (पार्टी अध्यक्ष) राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी होंगे... अब PTI के संवाददाता ने बताया कि कांग्रेस (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख) ममता बनर्जी या (उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी प्रमुख) मायावती के नाम का प्रस्ताव प्रधानमंत्री पद के लिए रखेगी, क्योंकि वे महिला प्रत्याशी चाहते हैं, तो मैंने भी पत्रकार को बता दिया है कि मुझे इसमें कोई आपत्ति नहीं है..."