पुट्टपर्थी में कल साईं हीरा ग्लोबल कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री
PM to inaugurate Sai Heera Global Convention Center at Puttaparthi tomorrow. पुट्टपर्थी में कल प्रधानमंत्री साईं हीरा ग्लोबल कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे

xr:d:DAFimHfERJ0:14,j:1986480628779000593,t:23061211
पुट्टपर्थी में कल प्रधानमंत्री साईं हीरा ग्लोबल कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे
नई दिल्ली, 03 जुलाई 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 4 जुलाई को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में साईं हीरा ग्लोबल कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इस उद्घाटन समारोह में दुनिया भर के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति और श्रद्धालु मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार श्री सत्य साईं सेंट्रल ट्रस्ट ने पुट्टपर्थी स्थित प्रशांति निलयम में एक नई सुविधा, साईं हीरा ग्लोबल कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया है। प्रशांति निलयम श्री सत्य साईं बाबा का मुख्य आश्रम है। समाजसेवी श्री रयुको हीरा द्वारा प्रदत्त यह कन्वेंशन सेंटर सांस्कृतिक आदान-प्रदान, आध्यात्मिकता और वैश्विक सद्भाव को बढ़ावा देने वाले दृष्टिकोण का एक प्रमाण है। यह विविध पृष्ठभूमि वाले लोगों को एक साथ आने, आपस में जुड़ने और श्री सत्य साईं बाबा की शिक्षाओं के बारे में जानने हेतु एक उपयुक्त वातावरण प्रदान करता है। इसकी विश्वस्तरीय सुविधाएं एवं अवसंरचना सम्मेलनों, सेमिनारों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन को सुविधाजनक बनायेंगी, जिससे जीवन के सभी क्षेत्रों से जुड़े लोगों के बीच आपसी संवाद एवं समझ को बढ़ावा मिलेगा। इस विशाल परिसर में ध्यान कक्ष, शांत उद्यान और आवासीय सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।


