पुलवामा अटैक : पाकिस्तान ने भारत के आरोपों को सिरे से खारिज किया
पुलवामा अटैक : पाकिस्तान ने भारत के आरोपों को सिरे से खारिज किया

नई दिल्ली, 16 फरवरी। पुलवामा में अर्द्धसैनिक बलों के काफिले पर आत्मघाती आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ (Pakistan's hand in suicide terror attack on paramilitary forces convoy in Pulwama) होने के भारत के आरोपों को पाकिस्तान ने सिरे से खारिज कर दिया है।
पाकिस्तान की विदेश सचिव तहमीना जंजुआ ने पी-5 राष्ट्रों के राजदूतों से मुलाकात कर जम्मू व कश्मीर (Jammu And Kashmir) के पुलवामा में अर्धसैनिक बल के दस्ते पर आतंकवादी हमले में इस्लामाबाद की भूमिका के भारत के आरोपों को खारिज कर दिया।
#पाकिस्तान की विदेश सचिव #तहमीनाजंजुआ ने पी-5 राष्ट्रों के राजदूतों से मुलाकात कर #JammuAndKashmir में अर्धसैनिक बल के दस्ते पर #आतंकवादी हमले में #इस्लामाबाद की भूमिका के #भारत के आरोपों को खारिज कर दिया।
Photo: IANS pic.twitter.com/RIvQLwn9DS
— IANS Tweets (@ians_india) February 16, 2019
Pakistan has finally rejected the allegations of India being responsible for Pakistan's hand in the suicide attack on the convoy of paramilitary forces in Pulwama.
कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें


