पूर्वोत्तर में भाजपा को एक और झटका, अगप के बाद मेघालय में सत्तारूढ़ एनपीपी छोड़ेगी राजग

शिलांग, 8 जनवरी। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा Meghalaya Chief Minister Konrad Sangma, ने आज नागरिकता (संशोधन) विधेयक {Citizenship (Amendment) Bill} के लोकसभा में पारित होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि भाजपा से संबंध तोड़ने के मुद्दे पर वह अपनी नेशनल पीपुल्स पार्टी - National People's Party (एनपीपी) के नेताओं से चर्चा करेंगे। लोकसभा में मंगलवार को नागरिकता विधेयक पारित हो गया, जिसमें बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के छह अल्पसंख्यक समूहों के प्रवासियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने के रास्ते में आने वाली बाधाओं को समाप्त करने का प्रावधान है, जिसका विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं।

संगमा ने पत्रकारों से कहा,

"इस विधेयक का पारित होना दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि हमने इसका व्यापक तौर पर विरोध किया है।"

एनपीपी के अध्यक्ष संगमा ने कहा कि मेघालय मंत्रिमंडल ने इस विधेयक के किसी भी तरह के क्रियान्वयन के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया है।

यह पूछे जाने पर कि क्या एनपीपी राजग से संबंध तोड़ेगी? मुख्यमंत्री ने कहा,

"हम इस पर विचार करेंगे और पार्टी के सभी नेताओं से चर्चा करेंगे। आपको पता है कि हमारी पार्टी की पूर्वोत्तर के सभी पांच राज्यों में उपस्थिति है। इसलिए मैं सभी पार्टी नेताओं को बुलाऊंगा और इस पर चर्चा करेंगे।"

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें