पेरिस समझौते को लागू करने के नियमों पर बनी वैश्विक सहमति के साथ सीओपी24 संपन्न
पेरिस समझौते को लागू करने के नियमों पर बनी वैश्विक सहमति के साथ सीओपी24 संपन्न
पेरिस समझौते को लागू करने के नियमों पर बनी वैश्विक सहमति के साथ सीओपी24 संपन्न
COP 24 concluded with the global consensus on the rules of implementing the Paris Agreement
केटोवाइस (पोलैंड), 16 दिसम्बर। ऐतिहासिक 2015 पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते को लागू करने के लिए दुनियाभर के लगभग 200 देशों के बीच सहमति बन गई है।
ब्राजील और तुर्की के विरोध के बाद बनी सहमति
संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में शनिवार को अंतिम घंटों में इस पर सहमति बनी। यह सहमति ब्राजील और तुर्की के विरोध के बाद बनी।
संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मलेन को सीओपी24 भी कहा जाता है।
पेरिस समझौते की 133 पन्नों वाली नियमावली के साथ वार्ता खत्म हुई, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया।
2020 में लागू होगा पेरिस समझौता
इन दिशानिर्देशों में जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपट रहे सभी देशों के बीच विश्वास को बढ़ाने पर जोर दिया गया है।
सीओपी24 के अध्यक्ष माइकल कुर्तिका ने कहा,
"सभी देशों ने अथक मेहनत की है। सभी देशों ने अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। सभी देश केटोवाइस से गर्व की अनुभूति के साथ जा सकते हैं, यह जानकर कि उनके प्रयास सफल हुए हैं।"
कुर्तिका ने कहा,
"कैटोवाइस क्लाइमेट पैकेज में शामिल ये दिशानिर्देश 2020 से पेरिस समझौते के लागू होने का आधार प्रदान करता है।"
भारत ने समझौते में कुछ मुद्दों पर जताई आपत्ति
India expresses objection to certain issues in the agreement
इस समझौते में कुछ मुद्दों पर आपत्ति जताते हुए भारत के मुख्य वार्ताकार रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत वैश्विक स्थिति के निर्णय में समानता के संदर्भ में अपना कड़ा संदेह व्यक्त करता है।
उन्होंने कहा,
"पेरिस समझौते की धारा 14 में समनता का विशेष तौर पर उल्लेख है। यह संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन और पेरिस समझौते का बुनियादी सिद्धांत है। अगर प्रक्रिया, इनपुट, तकनीकी आकलन और वैश्विक स्थिति के आकलन में समानता का ध्यान नहीं रखा गया तो वैश्विक स्थिति के आकलन की यह पूरी प्रक्रिया ही बेकार हो जाएगी।"
संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सचिवालय के मुताबिक, इस समझौते के क्रियान्वयन से सभी क्षेत्र के लोगों विशेषकर वंचितों को लाभ होगा।
(विशाल गुलाटी जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन में पार्टियों के 24 वें सम्मेलन, जिसे सीओपी 24 के नाम से जाना जाता है, को कवर करने के लिए क्लाइमेट ट्रेंड्स के निमंत्रण पर केटोवाइस में हैं)
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे
कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
2015 Paris Climate Change Agreement, Katowice, Poland, United Nations Climate Conference, Basic Principles of the Paris Convention, United Nations Framework Convention,


