पैंथर्स पार्टी का राष्ट्रीय हित में जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगाने का प्रधानमंत्री से आग्रह
नई दिल्ली। नेशनल पैंथर्स पार्टी के मुख्य संरक्षक प्रो. भीमसिंह ने पिछले सप्ताह राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से जम्मू-कश्मीर में पिछले दो महीने के दौरान पैदा हुई स्थिति पर राज्य सरकार और प्रशासन का पूरी तरह नाकाम साबित होने के सम्बंध में मुलाकात की। राज्य में सरकारी अस्पताल, कार्यालयों, दुकानों समेत सभी सार्वजनिक संस्थान बंद हैं और बच्चे सुनसान पड़ी सड़कों पर घूम रहे हैं। राज्य में शांति और कानून व्यवस्था लागू करने वाली मिशनरी विफल है। बच्चों के खिलाफ पेलेट गन के उपयोग की वजह से कई नाबालिगों की मौत हो चुकी है। सैंकड़ों युवा अस्पताल में भर्ती हैं।

राज्य संविधान की धारा-92 के तहत राज्यपाल शासन लगाने के लिए जोर
प्रो. भीमसिंह ने पिछले सप्ताह राष्ट्रपति और कल प्रधानमंत्री से अपनी मुलाकात के दौरान जम्मू-कश्मीर में राज्य संविधान की धारा-92 के तहत राज्यपाल शासन लगाने के लिए जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान की धारा 370 संसद को जम्मू-कश्मीर, जिसका धारा 370 के कारण भारत के साथ पूर्ण विलय नहीं हो सका है, मामले में हस्तक्षेप करने का विशेष अधिकार है।
प्रो. भीमसिंह ने आज सुबह सुप्रीम कोर्ट समक्ष उल्लेख किया कि पैंथर्स पार्टी की जुलाई 2016 में दाखिल की गई याचिका को उचित कार्यवाही के लिए पेश किया जाए, जिसमें अदालत से कहा गया है कि वे राष्ट्रपति से कहे कि वह जम्मू-कश्मीर राज्यपाल को सलाह दें कि वे वर्तमान राज्य विधानसभा भंग करके राज्य संविधान की धारा-92 के तहत राज्य में राज्यपाल शासन लागू कर दें।