जम्मू तवी (पैंथर्स मुख्यालय) 15 फरवरी, 2019. जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (Jammu-Kashmir National Panthers Party) की महासचिव सुश्री अनीता ठाकुर ने विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक वर्गों से सम्बंधित जम्मू प्रदेश के लोगों, खासतौर पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों लोगों की सबके लिए शांति और न्याय के समर्थन में किये गये बंद का समर्थन करने के लिए प्रशंसा की।

सुश्री अनीता ठाकुर ने जम्मू बंद (Jammu Band) को कामयाब बनाने के लिए जम्मू शहर के लोगों का आभार व्यक्त किया, जहां समाज के सभी वर्गों और राजनीतिक लोगों ने, अपने राजनीतिक सम्बंध से ऊपर उठकर, बंद को कामयाब बनाने में सहायता की। उन्होंने जम्मू शहर के कुछ क्षेत्रों में असमाजिक तत्वों द्वारा शांति भंग करने पर दुख प्रकट किया। उन्होंने सभी नागरिकों को आश्वासन दिया कि उनके धर्म और क्षेत्र के परवाह किये बिना पैंथर्स पार्टी उनके साथ खड़ी है, जिससे शहरी और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के साथ सम्मान और मानव प्रेम जैसा व्यवहार हो, जो पैंथर्स पार्टी का विश्वास है।

महासचिव सुश्री अनीता ठाकुर ने संयुक्त बंद में राजनीतिक मतभेदों और परेशानियों से ऊपर उठकर शांति और जम्मू-कश्मीर के गौरव को बनाये रखने में सक्रिय भागीदारी के लिए महिलाओं को भी मुबारकबाद दी। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि जम्मू-कश्मीर में सभी राजनीतिक दल शांति, न्याय और समानता के आंदोलन में भागीदारी का उचित अवसर प्रदान करेंगे।

उन्होंने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल श्री सत्यपाल मलिक से जम्मू के शहरी क्षेत्रों में कथित रूप से उस दिन हुई घटनाओं की जांच करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पैंथर्स पार्टी की महिला शाखा गुजर नगर जाएगी और सहयोग और समर्थन के संदेश के साथ लोगों से व्यक्तिगत रूप से बैठक करेगी।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें