पैंथर्स पार्टी ने की पठानकोट आतंकी हमले की भर्त्सना : मोदी सरकार से श्वेतपत्र जारी करने की मांग
पैंथर्स पार्टी ने की पठानकोट आतंकी हमले की भर्त्सना : मोदी सरकार से श्वेतपत्र जारी करने की मांग
पैंथर्स पार्टी ने की पठानकोट आतंकी हमले की भर्त्सना
मोदी सरकार से श्वेतपत्र जारी करने की मांग
नेशनल पैंथर्स पार्टी के मुख्य संरक्षक प्रो. भीमसिंह ने पठानकोट में एअरफोर्स बेस पर आतंकी हमले की कड़ी भर्त्सना की है।
प्रो.भीमसिंह ने कहा कि पठानकोट एअरफोर्स बेस पर, जिसकी सीमा जम्मू-कश्मीर से लगी हुई है, आधा दर्जन सशस्त्र आतंकवादियों के हमले पर मोदी सरकार को श्वेतपत्र जारी करना चाहिए। उन्होंने इस हमले पर प्रधानमंत्री मोदी की खामोशी पर आश्चर्य प्रकट किया, जिन आतंकवादियों की पहचान भारत ने पाकिस्तानी आतंकवादियों के रूप में की है।
उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह पाकिस्तान का दौरा करने वाले प्रधानमंत्री मोदी की जिम्मेदारी है कि वे देश को बताएं कि इस हमले के भारत-पाक संबंधों पर क्या असर पड़ेगा। उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि भारी हथियारों से लैस पाकिस्तानी आतंकवादी पठानकोट के एअरफोर्स बेस में घुसने में कैसे कामयाब हो सके, जिसके परिणामस्वरूप भारत के तीन जवान शहीद हो गये और अन्य जख्मी हो गये।
पैंथर्स सुप्रीमो प्रो. भीमसिंह ने मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से कुछ सवालों के जवाब मांगे हैं-
1. जब सशस्त्र आतंकवादी पंजाब (भारत) से पठानकोट में घुसे तो भारतीय खुफिया एजेंसी और विशेषज्ञ क्या कर रहे थे?
2. किस तरह सीमा पर भारतीय रक्षा यूनिटें और एअरफोर्स के बीच कोई सम्पर्क नहीं हो सका?
3. इस हमले के विरुद्ध क्या कार्रवाई की गयी?
4. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से, जिनके साथ उन्होंने पिछले सप्ताह 80 मिनट गुप्त बातचीत की, क्या राजनयिक पहल की गयी?
प्रो. भीमसिंह ने मांग की कि इस हमले पर तुरन्त भारतीय राष्ट्रीय एकता परिषद की बैठक बुलायी जाय ताकि इस हमले के देश की शांति और सौहार्द पर पड़ने वाले असर के सम्बंध में बातचीत की जा सके।


