प्रधानमंत्री ने 21 बंदूकों की सलामी के बीच किया ध्वजारोहण
प्रधानमंत्री ने 21 बंदूकों की सलामी के बीच किया ध्वजारोहण
नई दिल्ली, 15 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारत के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ध्वज फहराया।
स्वतंत्रता दिवस का भाषण देने के लिए प्रधानमंत्री 17वीं शताब्दी के स्मारक स्थल पहुंचे, जहां रक्षा मंत्री अरुण जेटली, रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे और रक्षा सचिव संजय मित्रा ने उनका स्वागत किया।
बाद में उन्हें थल सेना, नौसेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस के एक दल ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
प्रधानमंत्री ने 21 बंदूकों की सलामी के बीच ध्वजारोहण किया।
प्रधानमंत्री के भाषण के मुख्य अंश
1942 से 1947 के बीच देश ने सामूहिक शक्ति का प्रदर्शन किया, अगले 5 वर्ष इसी सामूहिक शक्ति, प्रतिबद्धता, परिश्रम के साथ देश को आगे बढ़ाएं
कोई छोटा नहीं कोई बड़ा नहीं...सवा सौ करोड़ लोगों की सामूहिक शक्ति और नए संकल्प के साथ हम एक न्यू इंडिया के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ें
बदला है, बदल रहा है, बदल सकता है... हम इस विश्वास और संकल्प के साथ आगे बढ़ें
आज ईमानदारी का उत्सव मनाया जा रहा है
आज देश के गरीब मुख्यधारा में जुड़ रहे हैं और देश प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है
न गाली से न गोली से, कश्मीर की समस्या सुलझेगी गले लगाने से
काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी... हम टेक्नोलॉजी के साथ पारदर्शिता लाने की दिशा में काम कर रहे हैं
न्यू इंडिया का लोकतंत्र ऐसा होगा जिसमें तंत्र से लोक नहीं, लोक से तंत्र चलेगा
न्यू इंडिया लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत... लोकतंत्र सिर्फ मत पत्र तक सीमित नहीं
बदलती डिमांड और बदलती टेक्नोलॉजी 'nature of job' भी बदल रही है
देश शांति, एकता और सद्भावना से चलता है... सबको साथ लेकर चलना हमारी सभ्यता एवं संस्कृति है
तब भारत छोड़ो का नारा था... आज भारत जोड़ो का नारा है
देश में अब लूट नहीं चलेगी, जवाब देना पड़ेगा... भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ हमारी लड़ाई अभी आगे और बढ़ेगी
विश्व का सबसे बड़ा युवा वर्ग हमारे देश में हैं... आज आईटी का जमाना है और आईए हम डिजिटल लेन-देन की दिशा में आगे बढ़ें
शास्त्रों में कहा गया है- अनियत कालाः प्रवृत्तयो विप्लवन्ते
सही समय पर अगर कोई कार्य पूरा नहीं किया, तो फिर मनचाहे नतीजे नहीं मिलते
इसलिए टीम इंडिया के लिए न्यू इंडिया के संकल्प का सही समय यही है
हम सब मिलकर एक ऐसा भारत बनाएंगे, जहां गरीब के पास पक्का घर होगा, बिजली होगी, पानी होगा
हम सब मिलकर एक ऐसा भारत बनाएंगे जहां युवाओं और महिलाओं को उनके सपने पूरे करने के लिए भरपूर अवसर मिलेंगे
हम सब मिलकर एक ऐसा भारत बनाएंगे जो आतंकवाद, संप्रदायवाद और जातिवाद से मुक्त होगा
हम सब मिलकर एक ऐसा भारत बनाएंगे, जहां भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से कोई समझौता नहीं होगा
हम सब मिलकर एक ऐसा भारत बनाएंगे जो स्वच्छ होगा, स्वस्थ होगा और स्वराज के सपने को पूरा करेगा


