प्रायोजित थी बुलंदशहर की घटना, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो : माले
प्रायोजित थी बुलंदशहर की घटना, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो : माले
प्रायोजित थी बुलंदशहर की घटना, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो : माले
The event of Bulandshahr was Sponsored, a strong action should be taken against the guilty: CPI(ML)
लखनऊ, 3 दिसंबर. भाकपा (माले) ने बुलंदशहर में सोमवार को हुई हिंसा के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पार्टी ने कहा है की बुलंदशहर की घटना मोदी-योगी की सरकार में सांप्रदायिक शक्तियों के बढ़े मनोबल का परिणाम है.
पार्टी के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने कहा कि बुलंदशहर में गोकशी के नाम पर यह हिंसा तब की गयी है, जब वहां अल्पसंख्यक समुदाय का इज्तमा यानि धार्मिक सभा चल रही है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेने गये थे. घटनाक्रम से स्पष्ट है कि यह एक प्रायोजित हिंसा थी, जिसमें एक पुलिस इंस्पेक्टर और एक छात्र की गोली लगने से मौत हो गई. जिस तरह से योगी सरकार समेत भाजपा की सरकारों द्वारा गोवंश के नाम पर मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा हत्या) को संरक्षण दिया जा रहा है, बुलंदशहर की घटना भी उसी की कड़ी है. मकसद सांप्रदायिक उपद्रव कराना था. घटना की उच्च स्तरीय व त्वरित जांच होनी चाहिए.
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे
कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें


