फिर टूटेगा राजग, मंत्री बोले - राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने के लायक
फिर टूटेगा राजग, मंत्री बोले - राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने के लायक
बलिया (उत्तर प्रदेश), 29 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी “Bharatiya Janata Party” के सहयोगी व उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री “Minister of Uttar Pradesh Government” ओम प्रकाश राजभर “Om Prakash Rajbhar” ने सोमवार को कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी “Congress President Rahul Gandhi” को प्रधानमंत्री बनने के काबिल पाते हैं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी “Suleedo Bhartiya Samaj Party” (एसबीएसपी) के प्रमुख, जिनका कई मुद्दों पर भाजपा के साथ छत्तीस का आंकड़ा है, ने बलिया में पत्रकारों से कहा, "मैं राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने के काबिल पाता हूं। अंतिम फैसला लोगों के हाथ में है और वे तय करेंगे कि भारत का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा।"
राजभर यहीं नहीं रुके और भाजपा की असहजता बढ़ाते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को लेकर 'लोगों को गुमराह करने का' आरोप लगाया।
आदित्य नाथ के इस बयान पर कि अगर उन्हें मौका दिया जाए तो वह 24 घंटे में ही राम मंदिर मुद्दे का समाधान कर देंगे, राजभर ने मीडिया द्वारा इस बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि अगर वास्तव में भाजपा में इतनी क्षमता थी, तो देश पर शासन के दौरान पिछले पांच सालों में इसने ऐसा क्यों नहीं किया।
पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ने कहा,
"जब केंद्र सरकार पांच वर्षो में कुछ नहीं कर पाई तो मुख्यमंत्री 24 घंटे में क्या कर लेंगे।"
उनसे जब प्रियंका गांधी Priyanka Gandhi के राजनीति में आने और मतदाताओं पर इसका प्रभाव पड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सिर्फ वक्त बताएगा कि वह महज भीड़ को खींचती हैं या उसे वोट में भी तब्दील कर पाती हैं।
प्रियंका को 23 जनवरी को उनके भाई व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस महासचिव के रूप में पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया था।
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे
कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें


