बसपा के आगे सपा का आत्म समर्पण, अखिलेश के भाई के पोस्टरों पर बहनजी

बदायूँ (उप्र.), 31 दिसंबर। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस व अन्य दलों का महागठबंधन भले न बना हो, पर समाजवादी पार्टी ने लगता है बसपा के आगे आत्मसमर्पण कर दिया है और कांग्रेस से अलगाव का एलान कर दिया है।

बदायूँ से सपा मुखिया अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेन्द्र यादव सांसद हैं और इस चुनाव में महागठबंधन की ओर से दावेदार भी हैं, लेकिन कांग्रेस के सलीम इकबाल शेरवानी ने महागठबंधन की स्थिति में पेंच फंसा दिया है। शेरवानी भी प्रबल दावेदार हैं।

इधर नववर्ष पर गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र (अब भीमनगर जिला) में धर्मेन्द्र यादव के समर्थकों की तरफ से जो पोस्टर लगे हैं उनमें एक कोने में बसपा सुप्रीमो मायावती का चित्र भी फिट किया गया है। अब ये पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है।

लोग सवाल कर रहे हैं कि मायावती ने गठबंधन पर अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं तो सपा के पोस्टरों पर बहनजी के चित्र का मकसद क्या है?

लोग सवाल कर रहे हैं कि अगर 15 जनवरी को अपने जन्मदिवस पर बहन जी ने घोषणा कर दी कि उनका सपा से कोई समझौता नहीं तो फिर इन पोस्टरों का क्या होगा?

दरअसल सियासी गलियारों में चर्चा है कि मायावती, अखिलेश को जोर का झटका देने की तैयारी में हैं। चर्चा है कि मायावती कह रही हैं कि शिवपाल के अलग पार्टी बना लेने और कांग्रेस के तीन हिंदी राज्यों में उभार के बाद समाजवादी पार्टी से समझौता घाटे का सौदा साबित होगा, क्योंकि कांग्रेस अगर अलग लड़ी तो बसपा से सपा को तो फायदा होगा लेकिन बसपा को नुकसान होगा, क्योंकि सपा का वोट बसपा को ट्रांस्फर नहीं होगा। ऐसे में सपा के मतदाता जहां बसपा प्रत्याशी होगा, वहां शिवपाल की पार्टी को चला जाएंगे और कांग्रेस से गठबंधन न होने की स्थिति में भाजपा विरोधी मतों में सपा और बसपा दोनों के खिलाफ जबर्दस्त रिएक्शन होगा।

बहरहाल, अफवाहें यह भी हैं कि सांसद धर्मेन्द्र यादव शेरवानी साहब का आशीर्वाद लेने के लिये दिल्ली में उनके आवास पर हाजरी लगा आए हैं लेकिन कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है। उधर शेरवानी साहब को सपा खेमा आँवला से अपना (+बसपा) का प्रत्याशी बनाने की बात कहती फिर रही है।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

BSP, SP, Akhilesh Yadav, Samajwadi Party, Bahujan Samaj Party, Congress, Maha coalition, Akhilesh Yadav, Dharmendra Yadav, Salim Iqbal Shervani,