बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। बस्तर में सुरक्षा बलों द्वारा हत्या के आरोप के मामले में न्यायमित्र ने हाई कोर्ट से समय मांगा है। न्यायमित्रों ने हाइकोर्ट से मडकाम हिडमें की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पेश करने के लिए कुछ समय की मांग की जिस पर हाईकोर्ट ने उन्हें दो सप्ताह का समय दिया है।

क्या है मामला ?

सुरक्षा बल के जवानों पर आरोप है कि वे बस्तर की बोमपाड निवासी मडकाम हिडमे को सितम्बर 2016 को पकड़कर अपने साथ ले गए थे, जबकि दूसरे दिन नक्सली होने के कारण उसकी हत्या कर दी।

सरकार ही नहीं नीतियां बदलने की जरूरत - विजय सिंह गोंड

मडकाम हिडमे के परिवार वालों का कहना है कि यह फर्जी एंकाउंटर था लिहाजा उसकी मां तर्को ने फर्जी मुठभेड़ कर हत्या का आरोप लगा कर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में शव का परिक्षण कर स्वतंत्र एजेंसी से जाँच की मांग की गई थी। जिसके बाद हाईकोर्ट ने दोबारा शव का परिक्षण करने का आदेश दिया था। साथ ही कोर्ट में न्यायमित्र नियुक्त करके पोस्ट मार्टम रिपोर्ट पेश करने का निर्देश भी दिया था।

इस संबध में मामला बुधवार को सुनवाई के लिया रखा गया था, जिस पर न्यायमित्र ने रिपोर्ट पेश करने के लिये समय मांगा।