17th National Webinar on Child Labor to be held on 12th June

नई दिल्ली, 10 जून 2023. विधि और न्‍याय मंत्रालय का न्‍याय विभाग आगामी 12 जून, 2023 को विश्‍व बाल श्रम निषेध दिवस के एक भाग के रूप में 17वें राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन करेगा। बच्चों को बाल श्रम की बेड़ियों से मुक्त कर उनके भविष्‍य को नया रूप देकर उन्‍हें सशक्‍त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

वेबिनार में भाग लेने के लिए लिंक इस प्रकार है :

https://www.youtube.com/@ministryoflawandjustice2954