बिग ब्रेकिंग : उप्र में जंगलराज फैलता जा रहा है, क्राइम और कोरोना कंट्रोल से बाहर, प्रियंका ने फिर लिखी योगी को चिट्ठी
बिग ब्रेकिंग : उप्र में जंगलराज फैलता जा रहा है, क्राइम और कोरोना कंट्रोल से बाहर, प्रियंका ने फिर लिखी योगी को चिट्ठी

Priyanka Gandhi again writes to Yogi Adityanath on the poor state of law and order in UP
लखनऊ, 01 अगस्त 2020. कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी (Congress General Secretary, Mrs. Priyanka Gandhi) ने प्रदेश में बढ़ते जंगलराज और कानून व्यवस्था की लचर हालत (The poor state of law and order in UP) पर एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर चिंता जाहिर की।
संभल में रामौतार शर्मा की हत्या की घटना का उल्लेख करते हुए प्रदेश की बिगड़ चुकी कानून व्यवस्था को संज्ञान में लेने की अपील की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामौतार शर्मा के हत्यारोपियों को पकड़ कर उनके परिवार को न्याय दिलाने व उनके परिवार को आर्थिक मदद करने की भी अपील पत्र में की गई है।
इससे पहले आज सुबह प्रियंका ने ट्वीट किया था,
“उप्र में जंगलराज फैलता जा रहा है।
क्राइम और कोरोना कंट्रोल से बाहर है।
बुलंदशहर में श्री धर्मेन्द्र चौधरी जी का 8 दिन पहले अपहरण हुआ था। कल उनकी लाश मिली।
कानपुर, गोरखपुर, बुलंदशहर। हर घटना में कानून व्यवस्था की सुस्ती है और जंगलराज के लक्षण हैं।
पता नहीं सरकार कब तक सोएगी? “
उप्र में जंगलराज फैलता जा रहा है।
क्राइम और कोरोना कंट्रोल से बाहर है।बुलंदशहर में श्री धर्मेन्द्र चौधरी जी का 8 दिन पहले अपहरण हुआ था। कल उनकी लाश मिली।
कानपुर, गोरखपुर, बुलंदशहर। हर घटना में कानून व्यवस्था की सुस्ती है और जंगलराज के लक्षण हैं।
पता नहीं सरकार कब तक सोएगी?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 1, 2020


