बिलासपुर में जयप्रकाश आन्दोलन के साथी आनंद मिश्र के प्रचार के लिए डॉ. सुनीलम कल सुबह बिलासपुर पहुँच रहे हैं। वे दिन भर बिलासपुर में सभा/बैठक करने के बाद देर शाम रायपुर पहुंचेंगे। लखनऊ से कल अंबरीश कुमार दिल्ली होते हुए शाम सात बजे रायपुर पहुंचेंगे जिसके बाद वे डॉ. सुनीलम के साथ सीधे महासमुंद निकलेंगे। फिर सुबह चार बजे डॉ. सुनीलम, अंबरीश कुमार, रजनीश अवस्थी, रवि और एकता आदि कई साथियों के साथ कांकेर होते हुए बस्तर दस बजे तक पहुंचेंगे।
बस्तर के आसपास आदिवासी इलाकों में कई बैठक और सभाओं का आयोजन है। सोनी सोरी के चुनाव में आदिवासी समाज खुलकर समर्थन में आ रहा है। सोनी सोरी की कई सभाएं ऐसे इलाकों में हैं जहाँ मुख्यधारा के राजनैतिक दल के नेता नहीं जा रहे हैं। दूसरी तरफ जाने माने वामपंथी नेता अंबरीश राय दिल्ली में योगेन्द्र यादव और आनंद कुमार के प्रचार के साथ मुंबई मेधा पाटकर के प्रचार में जा रहे हैं। वाहिनी के राजीव हेम केशव वीरेन्द्र विद्रोही के नामांकन में तीन अप्रैल को अलवर पहुँच रहे हैं।
इस बीच कई साथियों ने बीस अप्रैल के बाद बनारस में समय देने की सुचना दी है। बनारस में देश के अन्य हिस्सों से आने वाले कार्यकर्ताओं के संपर्क संवाद और संयोजन के लिए डा. सुनीलम, घनश्याम, विजयप्रताप, राजीव, ताहिरा हसन, एकता और अंबरीश राय की एक शुरूआती टीम बनाई गई है जिसमें अन्य साथियों से भी शामिल होने की अपील की जा रही है। गौरतलब है कि देश के विभिन्न हिस्सों से बनारस में नौजवान कार्यकर्ता पहुँच रहे हैं। जो साथी इस समिति में शामिल होना चाहते हैं वे [email protected] पर सूचित करें।