रोहित वेमुला के हत्यारों को सजा दो।
जे0एन0यू0 अध्यक्ष कन्हैया को तत्काल रिहा करो।
देश में अघोषित आपातकाल थोपना बन्द करो आदि मांगों को लेकर लोकतंत्र बचाओ मार्च
लखनऊ। 24.02.2016। हैदराबाद विश्वविद्यालय के रोहित वेमुला के हत्यारों को सजा दो, जेएनयू अध्यक्ष कन्हैया को तत्काल रिहा करो, देश में अघोषित आपातकाल लागू करने की कोशिशें बन्द करो तथा संघीय गुंडागर्दी पर रोक लगाओं आदि मांगों को लेकर विभिन्न राजनैतिक दलों, जनसंगठनों व बुद्धिजीवियों का ‘लोकतंत्र बचाओ मार्च’ कल दिनांक 25.02.2016 को दोपहर 01:30 बजे से कैसरबाग सीपीआई कार्यालय से जीपीओ चौराहे तक होगा। देश की 6 वामपंथी पार्टियों के आह्वान पर लखनऊ में लोकतंत्र की रक्षा के लिए इस मार्च का आयोजन हो रहा है जिसमें विभिन्न राजनैतिक दल व जनसंगठन षामिल हैंे।
यह संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए वामपंथी नेताओं ने कहा कि हैदराबाद विश्वविद्यालय के रोहित वेमुला की हत्या से कटघरे में आई मोदी सरकार और आरएसएस मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए पूरे देश के शिक्षण संस्थानों व बुद्विजीवियों को निशाना बनाकर देश द्रोही साबित करने में लगी है जिससे उनका लोकतंत्र विरोधी चरित्र खुलकर सामने आ गया है। संघी पलटन हर उस इंसान को देशद्रोही साबित करने में लगी है जो लोगों के हक की लड़ाई लड़ते हुए मोदी सरकार की नीतियों के विरोध में है। पूरे देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति पैदा कर दी गयी है और अल्पसंख्यक, दलितों, महिलाओं व अन्य वंचित तबकों व बुद्विजीवियों को निशाना बनाया जा रहा है। जिसके खिलाफ पूरे देश के पैमाने पर प्रतिरोध भी बढ़ रहा है। लखनऊ में होने वाला कल का लोकतंत्र बचाओ मार्च भी इस लोकतंत्र विरोधी साजिश की खिलाफ पूरे देश से उठ रही आवाजों के साथ अपनी आवाज भी मिलाने का काम करेगा।
आज के बयान में वामपंथी नेताओं ने कहा आज लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में एबीवीपी के गुंडों द्वारा समाजशास्त्र विभाग के प्रोफेसर राजेश मिश्रा का पुतला जलाना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर गम्भीर हमला है जिसकी हम सब अमन-पसन्द ताकतें पुरजोर विरोध करते हैं।