बैडमिंटन : थाईलैंड ओपन में सायना के साथ ये तो बुरा हुआ

नई दिल्ली, 01 अगस्त 2019. भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल (India's top female badminton player Saina Nehwal) बैंकॉक में हो रहे बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 टूर्नामेंट थाईलैंड ओपन (BWF World Tour Super 500 Tournament Thailand Open) में उलटफेर का शिकार होकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई।

सातवीं सीड सायना को गुरुवार को महिला एकल के दूसरे दौर में वर्ल्ड नंबर-18 जापान की सयाका ताकाहाशी के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा। ताकाहाशी ने 48 मिनट तक चले मुकाबले में सायना को 16-21 21-11 21-14 से मात दी।

वर्ल्ड नंबर-8 सायना का इससे पहले ताकाहाशी के खिलाफ 4-0 का रिकॉर्ड था, लेकिन इस बार उन्हें मात खानी पड़ी।

भारतीय खिलाड़ी ने पहला खेल आसानी से 21-16 से जीत लिया। लेकिन अगले दो खेल में वह पीछे रह गईं और मुकाबला गंवा बैठीं।

इस बीच, पुरुष युगल में सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी अगले दौर में पहुंच गए हैं। भारतीय जोड़ी ने छठी सीड इंडोनेशिया के फजर अलफियान और मोहम्मद रियान अरदियांतो की जोड़ी को 39 मिनट में 21-17, 21-19 से पराजित किया।

अगले दौर में भारतीय जोड़ी का सामना इंडोनेशिया के अलफियान इको परासेतया और मार्शिला गिचा इस्लामी की जोड़ी से होगा।