ब्राह्मणवादी-सामंती-सांप्रदायिक हमले व दमन के खिलाफ दो दर्जन संगठन एक मंच पर

पटना। अल्पसख्यकों-वंचित समूहों पर बढ़ते ब्राह्मणवादी-सामंती-सांप्रदायिक हमले व दमन के खिलाफ न्याय, धर्मनिरपेक्षता व लोकतंत्र के लिए संघर्ष को तेज करने व मजबूत बनाने के लिए बिहार के दो दर्जन के लगभग सामाजिक संगठनों व न्याय पसंद नागरिकों की साझा बैठक कल आयोजित हो रही है.

बैठक में यूपी से रिहाई मंच के राजीव यादव, झारखंड से बाबर खान, दिल्ली से जेएनयू के छात्र नेता वीरेन्द्र कुमार, सतीश चोपड़ा, नेहाल हैदर, मुंबई से तनवीर आलम भी मौजूद रहेंगे.

न्याय मंच की ओर से अभिषेक राज ने बताया कि बैठक 25 मई 2017 को 11 बजे दिन से 4 बजे शाम तक यूथ हॉस्टल सभागार,मौर्या होटल के समीप, फ्रेज़र रोड, पटना में होगी।