ब्रेकिंग : भाजपा-जजपा में बगावत के आसार, खट्टर पर लगा ग्रहण !

अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक हरियाणा में सरकार बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के अंदर गहरा असंतोष उभरकर सामने आया है। बताया जा रहा है कि अहिरवाल क्षेत्र के छह भाजपा विधायकों से भाजपा नेतृत्व का संपर्क नहीं हो पा रहा है।

सूत्रों का कहना है कि राव इन्द्रजीत के गुट के समझे जाने वाले छह भाजपा विधायक कल हुई भाजपा विधानमंडल दल की बैठक से नदारद रहे।

राव इन्द्रजीत मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं।

उधर रामविलास शर्मा और अनिल विज भी मनोहर लाल खट्टर की पुनः ताजपोशी से नाराज बताए जा रहे हैं।

सूत्रों का यह भी कहना है कि जजपा नेता दुष्यंत चौटाला द्वारा भाजपा को समर्थन दिए जाने से जजपा में भी विद्रोह की स्थिति पैदा हो गई है। चार जजपा विधायक भी असंतुष्ट हैं। दरअसल जाट बाहुल्य क्षेत्र में लोगों को लग रहा है कि दुष्यंत चौटाला ने उनके साथ विश्वासघात किया है।

विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा है। खबर अभी अपुष्ट है।

Breaking: Khattar eclipsed by rebellion in BJP-JJP!