नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी द्वारा 'लव जिहाद' की चर्चा करने के कारण इस शब्द को लेकर सियासत फिर गरमा गई है। 'लव जिहाद' को लेकर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी समेत कई दलों ने भाजपा पर निशाना साधते हुए उस पर सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाया है। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी के गानों के जरिए 'लव जिहाद' के मुद्दे पर भाजपा को निशाना बनाया।

अखिलेश यादव ने पूछा कि क्या प्यार पर पाबंदी लगाई जा सकती है? क्या लोगों को मिलने-जुलने से रोका जा सकता है?

उन्होंने नाम लिए बगैर मथुरा से भाजपा की सांसद हेमा मालिनी पर निशाना साधते हुए कहा, 'क्या आपने धर्मात्मा फिल्म के गाने सुने हैं, जिसमें एक भाजपा सांसद ने काम किया है? जहाँ फिल्म के गाने ऐसे होंगे, वहाँ मोहब्बत बढ़ेगी या रुकेगी?'
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने इस मुद्दे पर ट्विटर पर लिखा, 'लव और जिहाद विरोधाभासी हैं। प्यार जिहाद नहीं हो सकता और जिहाद प्यार के लिए नहीं है। हँसी आती है कि ध्रुवीकरण करने की कोशिश में लगी भाजपा शब्दावलियों को भी नहीं समझती है।'

Love & Jihad are an oxymoron Love can not be a jihad & Jihad's are not for love Funny BJP does not understand phraseology in bid to polarise

— Manish Tewari (@ManishTewari) August 24, 2014

आम आदमी पार्टी नेता और पूर्व पत्रकार आशुतोष ने तो भाजपा की तुलना तालिबान से करते हुए ट्वीट करके भाजपा को खाप पंचायतों का आधुनिक अवतार करार दिया।

BJP is new Taliban, modern incarnation of Khap Panchayat.Want to oppose inter faith marriage by an excuse called love jihad. — ashutosh (@ashutosh83B) August 24, 2014

Inter faith marriage is the best thing to create a society of equals but BJP wants to separate men from women. So brought in love jihad. — ashutosh (@ashutosh83B) August 24, 2014

'लव जिहाद' शब्द को लेकर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर भी लोगों ने भाजपा को जम कर निशाना बनाया। इस मामलें में इतने ट्वीट किए गए कि #LoveJihadExposed यहाँ टॉप पर ट्रेंड करने लगा। लोगों ने भाजपा के कई मुस्लिम नेताओं द्वारा हिंदू महिलाओं से शादी करने के बावजूद इस तरह के मामलों को तूल देने पर पार्टी की जमकर आलोचना की। कई ट्वीट्स में ऐक्टर धर्मेंद्र से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म कबूल करने वालीं भाजपा सांसद हेमा मालिनी पर भी निशाना साधा गया। यहां बता दें कि धर्मेंद्र की पहली पत्नी ने जब उन्हें तलाक देने से इनकार कर दिया, तो उन्होंने हेमा से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म कबूल किया।

देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट्स, जिनमें लव जिहाद शब्द को लेकर भाजपा पर निशाना साधा गया:

Sanghis know that they will be exposed on the performance criteria very soon &religious hatred is their only hope. #LoveJihadExposed — Dharmputra Scotchy (@scotchism) August 24, 2014

#LoveJihad an issue that is being created out of a non existent issue. These so called upholders of Hinduism. Who appointed them for this? — SDR. (@LoojhCannon) August 24, 2014

@MehekF #LoveJihad karne walon ke Seene main pyaar bhar doo: mai woh parwana hoon #Feku ko Moom kar doon! — chawmganguly (@CharmChawm) August 24, 2014

इससे पहले भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा 'लव जिहाद' को आधिकारिक तौर पर अजेंडे में शामिल करने पर हुए बवाल के बाद पार्टी ने इस शब्द से ही तौबा कर ली है। मथुरा में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की दो दिनों की बैठक के दूसरे दिन रविवार को पार्टी ने अपने आधिकारिक प्रस्ताव में 'लव जिहाद' शब्द शामिल नहीं किया।

भाजपा पर निशाना साधते हुए समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने कहा, 'पता नहीं ये लोग कहां से यह शब्द ढूंढ कर लाए हैं। ये लोग मुसलमानों से घृणा करते हैं। इसलिए ऐसे शब्द का इस्तेमाल कर सांप्रदायिकता फैलाना चाहते हैं।'

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई के गवाह महंथ युगल किशोर शरण शास्त्री ने फेसबुक पर लिखा- “लव जेहाद। अभी मैंने अपने साथी वकीलों से चर्चा किया। इस निष्कर्ष पर पहुँचा हूँ कि लव जेहाद तमाम सामाजिक समस्याओ का निदान है। यह कानून सम्मत भी है। इसे अभियान पूर्वक चलाने की जरूरत है। कहते रहने दीजिये भाजपाईओ को, वह तो पुराना पापी है। यदि इस समाज मे यह लागू कर दिया जाए तो दहेज से मुक्ति तो मिलेगी ही इन्सानों के आपसी रिश्ते भी मज़बूत होंगे। कोई भी सभ्य समाज जाति और धर्म के दायरे में नहीं जीना पसंद करता है। यह बंधन तो मनुवादियो ने बनाया है। यही भाजपा भी चाहती है। सरकारों को इसे प्रोत्साहित करना चाहिए। जो भी प्रेम विवाह करे उसे प्रोत्साहित करने के लिए 5 लाख देने की व्यवस्था सरकार को करना चाहिए।“

Floods in UP,sugarcane crisis,law & order problems,power cuts yet BJP focuses on #LoveJehad.This isn't the 'development' Uttar Pradesh needs

— RPN Singh (@SinghRPN) August 24, 2014

पूर्व मंत्री चंद्र प्रकाश राय ने फेसबुक पर लिखा- बीजेपी में जिन मुसलमानों की पत्नियाँ हिन्दू है उन्हें संघ क्या सजा देने जा रहा है और जिन संघियों या बीजेपी वालो की दोस्ते मुसलमान है उनके साथ क्या होने जा रहा है लव जिहाद कार्यक्रम में ?

मोदी ममता लव जिहाद ! | कर्नाटक हिजाब | hastakshep | हस्तक्षेप | उनकी ख़बरें जो ख़बर नहीं बनते