भाजपा को सीबीआई से डर क्यों लगता है
भाजपा को सीबीआई से डर क्यों लगता है

बोले मोदी – मेरा तो मौन भी बिकता है
नई दिल्ली, 30 जून 2013. इशरत जहाँ फर्जी मुठभेड़ मामले में नरेंद्र मोदी को फँसाने के लिये सीबीआई का दुरुपयोग किये जाने सम्बंधी भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुये काँग्रेस ने कहा है कि अगर विपक्षी पार्टी बेदाग है तो उसे जाँच से भयभीत नहीं होना चाहिये।
काँग्रेस प्रवक्ता भक्त चरण दास ने संवाददाताओं से कहा कि जो लोग दोषी नहीं हैं, उन्हें चिन्ता नहीं करनी चाहिये, अगर वे बेदाग हैं तो वे जाँच से क्यों भयभीत हैं वे यह उम्मीद क्यों करते हैं कि कानून को अपना काम नहीं करना चाहिये।
उधर आईपीएल मामले में चुप रहने पर सवाल खड़े करने वालों को जवाब देते हुये मोदी ने कहा है कि मेरा तो मौन भी बिकता है। मोदी ने कहा कि जब आईपीएल विवाद चल रहा था तो हर कोई यही बोलता था कि मोदी मौन क्यों हैं?साथ में मोदी ने सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि गुजरात एक ऐसा राज्य है जिसका दिल्ली की सरकार बराबर हिसाब लेती है। मोदी ने दावा किया कि गुजरात में 65-70 फीसदी पैसा विकास के लिये खर्च होता है।


