नयी दिल्ली 17 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले की नौ विधानसभा सीटों पर चुनाव में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से इनमें दोबारा मतदान कराने की मांग की है।
भाजपा ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पर तृणमूल कांग्रेस द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशों के उल्लंघन की घटनाओं की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए उनका तबादला करने की भी मांग की है ।
पार्टी की ओर से केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, भूपेन्द्र यादव, श्रीकांत शर्मा और ओम पाठक के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी इन मांगों के समर्थन में निर्वाचन आयोग को आज एक ज्ञापन भी सौंपा।