भाजपा ने की सीएम बनाने की पेशकश- विश्वास का दावा
भाजपा ने की सीएम बनाने की पेशकश- विश्वास का दावा
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने दावा किया है कि भाजपा के एक सांसद ने उन्हें दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने की पेशकश की थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्वास को सांसद ने बताया कि आप के कुछ विधायक उन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, ऐसे में वे उन्हें समर्थन देने के लिए तैयार हैं।
विश्वास ने दावा किया कि सांसद का कहना था कि वह बड़े नेताओं के कहने पर आए हैं और वह तैयार हो जाते हैं तो इस मामले को आगे बढ़ाया जा सकता है। विश्वास ने सांसद का नाम लेने से इनकार करते हुए कहा कि उनसे मेरे व्यक्तिगत संबंध हैं और वह पहले विधायक रहे हैं।
उधर, विश्वास के दावों पर सवाल उठाते हुए भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि यह सब बकवास है और इस तरह की कोई पेशकश नहीं की गई थी।
Dirty tricks of BJP again exposed . Offered Kumar Vishwas to break AAP and Be CM . pic.twitter.com/gHPBJ0Ti35
— ashutosh (@ashutosh83B) August 30, 2014
Whole world knows BJP is a rumour mongering factory . And have expertise in spreading rumour ag their own leaders .
— ashutosh (@ashutosh83B) August 30, 2014


