भाजपा बढ़ा रही है सांप्रदायिक तनाव : माकपा
भाजपा बढ़ा रही है सांप्रदायिक तनाव : माकपा
नई दिल्ली, 8 जून। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने भारतीय जनता पार्टी और 'हिंदुत्ववादी तत्वों' पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ये 'तथाकथित गोमांस सेवन' के मुद्दे से उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक तनाव फैला रहे हैं।
माकपा ने कहा, "मोहम्मद अखलाक की हत्या और उनके परिवार पर हुए हमले (उत्तर प्रदेश के दादरी में सितंबर 2015 में) को अब वे गोहत्या और गोमांस के सेवन से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।"
माकपा के पॉलित ब्यूरो ने एक बयान में कहा है कि मथुरा के एक फोरेंसिक लैब की कथित रिपोर्ट, जिसमें मांस को गोमांस बताया गया है, हालांकि वो भी अखलाक के घर से नहीं मिला था, के बहाने से गांव के लोगों ने एक बैठक कर अखलाक के परिवारवालों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।
बयान में कहा गया है, "गांववालों ने प्रशासन को 20 दिनों की अंतिम चेतावनी दी है और कहा है कि अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो इससे 'जनता का गुस्सा' भड़क उठेगा।"
माकपा ने कहा है,
"मोदी सरकार के एक मंत्री संजीव बालियान जिनकी (इससे पहले) मुजफ्फरनगर के दंगों के मामलों में संलिप्तता है, ने यह उकसाने वाला बयान दिया है कि यह जांच होनी चाहिए कि अखलाक के अलावा और किसने गोमांस का सेवन किया था।"
बयान में कहा गया है, "अन्य भाजपा नेताओं ने भी अखलाक के परिवारवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ये सभी बयान सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने के लिए दिए जा रहे हैं जो भाजपा के व्यापक षडयंत्र का हिस्सा है, ताकि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सांप्रदायिक धुव्रीकरण हो।"
माकपा ने उत्तर प्रदेश सरकार से अपील की है कि बालियान और अन्य लोगों के खिलाफ सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया जाए।
बयान में मांग की गई है,
"उत्तर प्रदेश सरकार को उन सभी तत्वों से दृढ़ता से निपटना चाहिए जो सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने और हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही अखलाक की हत्या के मामले के आरोपियों पर कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए।"


