भाजपा राष्ट्रवाद का फर्जी सर्टिफिकेट देना बंद करे, सुशासन पर ध्यान दे- माकपा
भाजपा राष्ट्रवाद का फर्जी सर्टिफिकेट देना बंद करे, सुशासन पर ध्यान दे- माकपा
राष्ट्रवाद का फर्जी सर्टिफिकेट देने की बजाए राज्यों में सुशासन पर ध्यान दे भाजपा:माकपा
नई दिल्ली, 21मार्च। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी- मार्क्सवादी (माकपा) ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राष्ट्रवाद का फर्जी सर्टिफिकेट जारी करने की बजाए यदि अपने राज्यों में सुशासन और लोककल्याण पर ध्यान दे तो ज्यादा बेहतर होगा।
भाजपा की दो दिन तक चली केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सारा ध्यान राष्ट्रवाद पर केन्द्रित रखने पर कटाक्ष करते हुए माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर कहा कि राष्ट्रवाद का फर्जी सर्टिफिकेट जारी करने की बजाए यदि भाजपा पंजाब, हरियाणा और पंजाब में अपनी सरकारों को सुशासन और जनकल्याण कार्यों पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए कहे तो ज्यादा बेहतर होगा।
माकपा महासचिव ने कहा कि किसान और श्रमिक वर्ग अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है, अल्पसंख्यक वर्ग हमले का शिकार हो रहा है तो दूसरी और सरकार के मंत्री चाटुकारिता में लिप्त हैं।
पठानकोट आतंकवादी हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार से सही दिशा निर्देशों के अभाव में जहां देश की आंतिरक और बाह्य सुरक्षा खतरे में है वहीं नारे बाजी करना इनलोगों की प्राथमिकता बनी हुई है। उन्होंने सरकार पर तंज करते हुए कहा‘पठानकोट एयरबेस में कितने आतंकवादी थे, नहीं मालूम। दो सप्ताह पहले पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसे 10 आतंकवादियों का क्या हुआ? नहीं मालूम।‘ यह तो सरकार का हाल है ऐसे में राष्ट्रवाद की बातें करना फर्जी मालूम देती हैं।
बता दें भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के समापन अवसर पारित प्रस्ताव में इस बात के लिए आगाह किया गया था कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर देश की एकता और अखंडता तथा राष्ट्रवाद की भावना को कम करके आंकना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी सदस्यों और कार्यकर्ताओं को एक बार फिर याद दिलाया था कि भाजपा का मूल सिद्धांत और उसकी असली ताकत राष्ट्रवाद ही है।
Instead of distributing fake 'nationalism' certificates, BJP could remind its govts -Jharkhand,Haryana,Punjab-of constitutional obligations
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) March 21, 2016
Farmers and working class persons are struggling for survival,vulnerable sections are being lynched & ministers are focussed on sycophancy.
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) March 21, 2016
How many terrorists were in Pathankot? We don't know. What happened to the 10 terrorists who came from Pakistan 2 weeks ago? We don't know.
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) March 21, 2016
While internal and national security continue to suffer from a lack of direction from the govt, slogan shouting becomes their top priority.
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) March 21, 2016


