भारत में 32MP डुअल सेल्फी पॉप-अप कैमरे वाला वीवो वी17 प्रो लॉन्च, कीमत है इतनी
भारत में 32MP डुअल सेल्फी पॉप-अप कैमरे वाला वीवो वी17 प्रो लॉन्च, कीमत है इतनी
नई दिल्ली, 20 सितंबर । चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो ने शुक्रवार को भारत में अपना 32MP ड्यूअल-सेल्फी पॉप-अप कैमरे वाला नया स्मार्टफोन 'वीवो वी17 प्रो' लॉन्च किया। फोन के लिए प्री-ऑर्डर लिए जा रहे हैं, जबकि इसकी सेल सितंबर 27 से शुरू होगी। 'वीवो वी17 प्रो' की कीमत ('Vivo V17Pro ' Price in India ) 29,990 रुपये है।
विवो इंडिया ब्रांड स्टेटजी के डायरेक्टर निपुण मार्या ने एक बयान में कहा,
"फोन के 32एपी ड्यूअल पॉप-अप फ्रंट कैमरे के कारण यूजर्स कम रोशनी में भी बेहतर सेल्फी ले पाएंगे।"
उन्होंने आगे कहा,
"चूंकि हम ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी है, इसलिए हम नए-नए प्रयोग करने और दूसरों के लिए उदहारण पेश करने में विश्वास रखते हैं। साथ ही हम अपने ग्रहकों को यादगार अनुभव प्रदान करने की इच्छा रखते हैं।"
'वीवो वी17 प्रो' के फीचर्स 'Vivo V17Pro ' features,
स्मार्टफोन में 2400 गुना 1080 पिक्सल, 20:9 अनुपात और 91.65 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ 6.44-इंच का फुल एचडी प्लस अल्ट्रा व्यू एमोलेड डिस्प्ले है।
डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 एसओसी के साथ आता है, जिसमें 8जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है।
कैमरे की बात करें तो, इसका प्राइमरी कैमरा 48 एमपी के साथ है। इसके अलावा इसमें 13मेगापिक्सल का टेलीफोटो लैंस लगा है।
vivo V17Pro Launch| #ClearAsReal https://t.co/oAFWcb2RL5
— Vivo India (@Vivo_India) September 20, 2019


