भारत में 6 जून को लांच होगा नोकिया 6.2 उर्फ एक्स71
भारत में 6 जून को लांच होगा नोकिया 6.2 उर्फ एक्स71
नई दिल्ली, 02 जून। फिनलैंड की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी नोकिया (Finland's mobile phone manufacturer Nokia) अपना नया स्मार्टफोन नोकिया 6.2 उर्फ एक्स71 (Nokia 6.2 alis X71) को भारतीय बाजार में छह जून को लांच करने की तैयारियों में जुटी है। कंपनी ने कल शनिवार को जारी टीजर में दावा किया है कि लांच इवेंट का आयोजन भारत के साथ-साथ इटली में भी किया जाएगा।
नोकिया 6.2 की कीमत Nokia 6.2 price in India
नोकिया मोबाइल इंडिया के ट्विटर खाते से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि नोकिया 6.2 की कीमत नोकिया 6.1 के बराबर ही होगी।
नोकिया 6.1 भारतीय बाजार में 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लांच किया गया था। इसका मतलब है कि नोकिया 6.2 की कीमत भी इसी खंड में होगी।
बताया जा रहा है कि नोकिया 6.2 नोकिया के एक्स 71 स्मार्टफोन का ही वैश्विक वेरिएंट है, जिसे कुछ हफ्ते पहले ताइवान में लांच किया गया था।
नोकिया 6.2 के फीचर्स Nokia 6.2's FEATURES
इस डिवाइस में 6.39 इंच का फुल एचडी प्लस प्योरडिस्प्ले हैं, जिसका एसपैक्ट रेसियो 19.5:9 है।
इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है, जिसके साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी का एक्सपेंडेबल स्टोरेज दिया गया है।
नोकिया एक्स71 में जेईस द्वारा सर्टिफाइड 48 मेगापिक्स का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का सुपर-वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है। यह एंड्रायड 9 पाई पर आधारित है और इसमें 3,500 एमएएच की बैटरी लगी है।
- अल्लाह बख़्श: एक भूला हुआ धर्मनिरपेक्ष शहीद
- युद्ध बनाम आतंकवाद: कैसे हथियारों का कारोबार तय करता है वैश्विक राजनीति का रुख?
- 'बंदरों की लड़ाई' और मदारी की हँसी: भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर न्यायमूर्ति काटजू की चेतावनी
- विक्रम मिस्री भी कम 'गुनाहगार' नहीं ! मतलब कि देश महान हो गया
- सूरजगढ़ खनन और आदिवासी विस्थापन: विकास की आड़ में आदिवासी अधिकारों का दमन
All about Nokia 6.2 in Hindi, All about Nokia X71 in Hindi,


