भारत में कल से मिलेगा नोकिया 3.2 स्मार्टफोन
भारत में कल से मिलेगा नोकिया 3.2 स्मार्टफोन
नई दिल्ली, 21 मई। नोकिया फोन बनाने वाली कम्पनी (Nokia phone maker) एचएमडी ग्लोबल (Hmd global) ने मंगलवार को भारत में अपने नोकिया 3.2 स्मार्टफोन (Nokia 3.2 smartphone) के लॉन्च की घोषणा की।
Battery life of Nokia 3.2 smartphone
कम्पनी का दावा है कि 6.2 इंच एचडी डिस्प्ले वाले इस फोन की बैटरी लाइफ दो दिन की है।
Two variants of Nokia 3.2 smartphone
कम्पनी ने इस फोन के दो वेरिएंट बाजार में उतारे हैं। 2जीबी/16जीबी वेरिएंट की कीमत 8990 रुपये रखी गई है, जबकि 3जीबी/32जीबी वेरिएंट की कीमत 10790 रुपये है।
इस फोन में क्लॉलकॉम स्नैपड्रैगन 429 चिपसेट लगा है और यह एंड्रॉयड पाई पर चलता है।
नोकिया 3.2 के तीन साल का मासिक सिक्युरिटी पैच और दो मेजर ओएस अपडेट दिया जा रहा है। यह अपडेट एंड्रॉयल-1 प्रोग्राम का हिस्सा है।
नोकिया का नया फोन काले और स्टील रंगों में उपलब्ध है और भारत में इसकी बिक्री शीर्ष मोबाइल आउटलेट्स के अलावा नोकिया वेबसाइट पर 23 मई से होगी।


