भारत में जाति का सवाल
भारत में जाति का सवाल
आमंत्रण पत्र
साथी,
भारत में जाति का सवाल एक महत्वपूर्ण सामाजिक प्रश्न है, जिस पर क्रांतिकारी खेमें में, सामाजिक आंदोलनों से जुडे. संगठनों , प्रगतिशील व्यक्तियों के बीच गंभीर मतभिन्नता है। खासकर जातीय उत्पीङन से मुक्ति एवं जाति प्रथा के उन्मूलन के रास्ते के सवाल पर। जाति व्यवस्था, भारतीय समाज में एक समय में पैदा होकर स्वीकार्यता ग्रहण की, परन्तु उसका स्वरूप लगातार बदलता रहा और आज भी कायम है। जाति प्रथा के उन्मूलन एवं जाति आधारित उत्पीङन से मुक्ति का रास्ता क्या है ? इन सवालों पर गंभीर चिंतन के लिए हम क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन दिल्ली इकाई द्वारा आयोजित सेमिनार में आपको आमंत्रित करते हैं। आपकी हिस्सेदारी से सेमिनार में बहस के स्तर को बनाये रखने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम:-
विषयः- भारत में जाति का सवाल
दिनांकः- 24.07.2011 , समयः- 5.00 से 8.30 बजे शाम तक
स्थानः- गांधी शांति प्रतिष्ठान, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, आइटीेओ, दिल्ली।
निवेदकः-
क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन , दिल्ली।
इमेलः-
[email protected] , Mobile No. 08802594801


