नेपाल सरकार के विशेष प्रस्ताव से भड़क उठे भारतीय राजदूत रे
काठामाण्डू 10 नवम्बर। भारतीय राजदूत रणजीत रे आज एक पत्रकार सम्मेलन में काफी आक्रोशित मुद्रा में नज़र आए। उत्तेजित हुए रे ने नेपाल में नाकाबन्दी कायम रहने की जानकारी दी।
आज रिपोर्ट्स क्लब में भारतीय राजदूत रणजीत रे ने एक प्रेस कान्फरेन्स आयोजित करके बताया कि जब तक संविधान में संशोधन करके मधेसियों की माँग पूरी नहीं होगी तब तक नाकाबन्दी की स्थिति बनी रहेगी।
बता दें कि कल नेपाल सरकार ने एक विशेष प्रस्ताव पारित करके भारत सरकार को नाकाबन्दी हटाने के लिए आग्रह किया था। राजदूत रे इसलिए भड़के कि नेपाल सरकार ने उन्हें इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं दी।

रे ने नेपाल में भारत सरकार के विरुद्ध बढ़ती हुए विरोध भावना को अनुचित बताया।
राजदूत रे ने नेपाल के आन्तरिक मामले खुल कर इस तरह पहली बार अपनी धारणा रखी जो विएना कंवेंशन की धारा 41 विपरीत है।
नेपाली जनमानस ने मांग की है कि भारत सरकार को रे की इस टिप्पणी के लिए कार्रबाई करना चाहिए।
योगीश खरेल