भूपेश बघेल सोमवार को लेंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ

Bhupesh Baghel to take oath as chief minister of Chhattisgarh on Monday

रायपुर, 16 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में विधायक दल की बैठक के बाद कांग्रेस पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री के लिए भूपेश बघेल के नाम का औपचारिक ऐलान किया।

खड़गे ने कहा कि बघेल सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खड़गे ने कहा कि भूपेश बघेल को विधायक दल का नेता चुना गया है। सभी विधायकों ने एक स्वर में कहा है कि राहुल गांधी जिसे चुनेंगे, वही हमारा नेता होगा। सभी से चर्चा के बाद नाम पर सहमति बनी। हम सभी को विश्वास है भूपेश सबको साथ लेकर चलेंगे।

उन्होंने कहा कि कल यानी सोमवार 17 दिसंबर को भूपेश बघेल रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। खड़गे ने कहा कि कोई नेता बड़ा या छोटा नहीं होता, सभी बराबर होते हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि कल सिर्फ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जाएगी, बाकी के पदों के बारे में बैठक कर तय किए जाएगा।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें