भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ माकपा उतरी सड़कों पर, फूंका मोदी सरकार का पुतला
भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ माकपा उतरी सड़कों पर, फूंका मोदी सरकार का पुतला
लखनऊ, 7 जनवरी। किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की लखनऊ जिला कमेटी ने आज विधानसभा के सामने प्रदर्शन कर मोदी सरकार का पुतला फूंका और जम कर नारेबाजी की।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर लगभग 2 बजे बड़ी संख्या में माकपा कार्यकर्ता पार्टी आफिस में एकत्र हुये। जहां से जुलूस की शक्ल में वे नारेबाजी करते हुये विधानसभा पहूंचे। मोदी सरकार मुर्दाबाद, काला कानून वापस लो, किसान विरोधी सरकार मुर्दाबाद जैसे नारों को लगाते हुये माकपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के सामने मोदी सरकार का पुतला फूंका।
प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये माकपा जिला सचिव प्रदीप शर्मा ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून 1894 जो कि किसान विरोधी था उसको लम्बे संघर्ष के बाद 2013 में परिवर्तित कराने में सफलता मिली थी और उसमें भूमि अधिग्रहण से पूर्व 70 प्रतिशत किसानों की सहमति एवं सर्किल रेट का चौगुना मुआवजा देने व्यवस्था हुयी थी। लेकिन मोदी सरकार ने जनता को अच्छे दिनों का छलावा देते हुये कारर्पाेरेट कम्पनियों की सुलभता के लिये इस कानून में संशोधन कर किसानों की सहमति खत्म कर एवं मुआवजों की दर कम्पनियों को तय करने की छूट देकर किसान विरोधी कानून बनाया है।
इस प्रदर्शन में जिला सचिव मण्डल सदस्य ऋषि श्रीवास्तव, प्रवीन सिंह, सीमा राना, मधु गर्ग एवं जिला कमेटी सदस्य अनुपम, प्रवीन पाण्डेय, प्रेम कुमार, रियाजुल सहित पीयूष मिश्रा, प्रशान्त, ओ.पी. वर्मा, राधेश्याम, नरेन्द्र, हेमन्त, अरून सिंह, राहुल मिश्रा, आर. एस. बाजपेयी अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।


