नई दिल्ली। सरकार भूमि अधिग्रहण पर अगर नया अध्‍यादेश लाती है तो उसकी प्रति 6 अप्रैल को पूरे देश में जलाई जाएगी। देश भर से पांच करोड़ लोगों के दस्‍तखत इसके खिलाफ इकट्ठा किए जाएंगे। 9 अप्रैल को विजयवाड़ा, 10 अप्रैल को भुबनेवर और 11 अप्रैल को पटना में राज्‍य स्‍तरीय आंदोलन होंगे। आंदोलनों द्वारा देश भर में ज़मीन वापसी का अभियान चलाया जाएगा और 5 मई को दिल्‍ली में संसद मार्ग पर भूमि अध्रिकार संघर्ष रैली होगी।
ये सारे फैसले आज कांस्टिट्यूशन क्‍लब में जमीन के मसले पर आंदोलन चलाने वाली कम्‍युनिस्‍ट पार्टियों, आंदोलनों, जन संगठनों, किसान सभाओं और संघर्षरत समूहों ने मिलकर लिए। यही वह समूह है जिसने 24 फरवरी को जमीन अधिग्रहण के खिलाफ संसद मार्ग पर हज़ारों किसानों की रैली की थी जिसे मीडिया ने अन्‍ना का आंदोलन बताया था। जमीन के मसले पर संघर्ष चलाने के लिए इस आंदोलन को नाम दिया गया है "भूमि अधिकार संघर्ष आंदोलन"।
अभिषेक श्रीवास्तव