दुबई, 20 फरवरी। संयुक्त अरब अमीरात - United Arab Emirates (यूएई) के रहने वाले वरिष्ठ कोच इरफान अंसारी senior coach Irfan Ansari को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद - International Cricket Council (आईसीसी) ने अपने भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम के उल्लंघन (violation of the Anti-Corruption Act) के चलते क्रिकेट से जुड़ी सभी तरह की गतिविधियों से 10 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। आईसीसी ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।

Cricket coach Irfan Ansari banned for 10 years

आईसीसी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी अदालत (ICC Anti-Corruption Court) ने अंसारी के खिलाफ सबूतों को देखा जिसमें बताया गया था कि अंसारी ने यूएई में अक्टूबर-2017 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेली गई सीरीज में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को भ्रष्टाचार संबंधी गतिविधियों में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था।"

सरफराज ने इसकी शिकायत तुरंत आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई (एसीयू) से की थी जिसके कारण यह फैसला लिया गया है।

उन्हें नियमों के मुताबिक तीन आरोपों में दोषी करार दिया गया है।

आईसीसी के महा प्रबंधक एलेक्स मार्शल ने कहा,

"मैं सरफराज अहमद का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने सही नेतृत्व क्षमता और पेशेवर रवैया दिखाया और सही समय पर मामले की जानकारी दी। इसके बाद हमारी जांच में भी उन्होंने समर्थन किया।"

सुर्खियों में

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे