मनमानी पर उतर आए हैं मोदी, भुगतना जनता को पड़ रहा है - राहुल
नई दिल्ली, 21 नवंबर। नोटबंदी और कानपुर में हुए रेल हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री मनमानी पर उतर आए हैं और वह अपने मंत्रियों से भी सलाह लेने की जरूरत नहीं समझते।
श्री गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए आज कहा

“श्री मोदी का यह नया रूप है। उन्हें सुपर प्राइममिनिस्टर’ भी नहीं कह सकते हैं। उनके लिए कोई नया शब्द निकालना पड़ेगा।”
काँग्रेस नेता ने कहा कि नोटबंदी के कारण आम जनता अभी तक लाइनों में धक्के खा रही है। इतना बड़ा आर्थिक फैसला लेते समय प्रधानमंत्री ने अपने मत्रिंयों से भी सलाह लेने की जरूरत नहीं समझी। अपनी मनमर्जी से सभी फैसले ले लिए। इसका नतीजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि वह आज जहां भी गए लोगों ने यह शिकायत की कि वे तो घंटों बैंकों की लाइन में खड़े रहते हैं और कुछ लोगों का काम बैकों के पिछले दरवाजे से आराम से हो रहा है।

बता दें राहुल गांधी आज तड़के दिल्ली के जहाँगीरपुरी क्षेत्र में एटीएम के बाहर लाइन लगाए लोगों से जाकर मिले थे।
उन्होंने कहा कि यह इस बात का सबूत है कि सरकार को आम लोगों की कोई परवाह नहीं है और उसकी सभी नीतियां चंद लोगों को ध्यान में रखकर तय की जा रही हैं। उन्होंने कहा नोटबंदी के निर्णय से जो प्रधानमन्त्री के 15-20 लोग हैं उनकी तिजोरी भरेगी, उनके बैंक लोन माफ़ होंगे और हमारे गरीब लोग जो लाइन में लगे हैं, उनका नुकसान होगा!
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इस मौके पर कल कानपुर में हुए रेल हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि श्री मोदी देश में करोड़ों की लागत से बुलेट ट्रेन चलाने की बात करते हैं वहीं दूसरी ओर जो ट्रेने चल रही हैं उनकी सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था ही नहीं हो पा रही है।

आम जनता के लिए रेल सफर अभी तक सुरक्षित नहीं हो पाया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को पहले यह देखना चाहिए कि आम जनता के लिए रेलगाड़ी का सफर बेहतर सुविधाओं वाला और सुरक्षित हो सके। सफर के घंटे कम हो सकें। रेल पटरियों का बेहतर रख रखाव सुनिश्चित हो सके।
प्रधानमंत्री के संसद में नहीं आने पर पूछे गए एक सवाल के उत्तर में श्री गांधी ने व्यंगात्मक लहजे में कहा

“उन्हें संसद में आने की जरूरत है क्या है वह तो आजकल किसी और ही लेवल पर हैं।”

Congress Vice President Rahul Gandhi visits Delhi residents queued up outside ATMs in the cityhttps://t.co/fkCUFRmbxL
— INC India (@INCIndia) November 21, 2016

प्रधानमंत्री को संसद में आने की जरुरत क्या है? आजकल मोदी जी तो दूसरे लेवल पर हैं!https://t.co/sirqUXi8KB
— Office of RG (@OfficeOfRG) November 21, 2016

आज कल प्रधानमन्त्री तो दूसरे लेवल पर हैं, वो ना अपने मंत्रियों से पूछते हैं ना किसी से बात
करते हैं. जो उनके मन में आता है वो कर देते हैं!
— Office of RG (@OfficeOfRG) November 21, 2016

इस निर्णय से जो प्रधानमन्त्री के 15-20 लोग हैं उनकी तिजोरी भरेगी,बैंक लोन माफ़ होंगे और हमारे गरीब लोग जो लाइन में लगे हैं उनका नुकसान होगा!
— Office of RG (@OfficeOfRG) November 21, 2016