ममता बोलीं हम भाजपा जैसा उग्रवादी संगठन नहीं
ममता बोलीं हम भाजपा जैसा उग्रवादी संगठन नहीं

ममता बोलीं हम भाजपा जैसा उग्रवादी संगठन नहीं
नई दिल्ली, 21 जून। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) प्रमुख ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस, भाजपा जैसा उग्रवादी संगठन (extremist organization) नहीं है।
समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक ममता बनर्जी ने कहा,
"हम BJP जैसा उग्रवादी संगठन नहीं हैं... वे न केवल ईसाइयों, मुसलमानों में लड़ाइयां पैदा कर रहे हैं, बल्कि हिन्दुओं के बीच भी..."
बता दें इससे पहले पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष द्वारा तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एनकाउंटर की धमकी दिए जाने संबंधी ख़बरें आई थीं।
एक निजी समाचार चैनल की ख़बर के मुताबिक धमकी की ख़बर का जलपाईगुड़ी पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए दिलीप घोष के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
- अल्लाह बख़्श: एक भूला हुआ धर्मनिरपेक्ष शहीद
- युद्ध बनाम आतंकवाद: कैसे हथियारों का कारोबार तय करता है वैश्विक राजनीति का रुख?
- 'बंदरों की लड़ाई' और मदारी की हँसी: भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर न्यायमूर्ति काटजू की चेतावनी
- विक्रम मिस्री भी कम 'गुनाहगार' नहीं ! मतलब कि देश महान हो गया
- सूरजगढ़ खनन और आदिवासी विस्थापन: विकास की आड़ में आदिवासी अधिकारों का दमन
Next Story


