मल्लिका शेरावत का सनसनीखेज खुलासा : मैंने समझौता नहीं किया, तो फिल्मों से निकाल दिया
मल्लिका शेरावत का सनसनीखेज खुलासा : मैंने समझौता नहीं किया, तो फिल्मों से निकाल दिया

Sensational disclosure of Mallika Sherawat: When I did not compromise, I was thrown out of films
न्यूज़ हेल्पलाइन – 7 जुलाई 2018 : बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत अपने फिल्मी करियर में कई बार पर्दे पर बोल्ड और बिंदास अंदाज में दिखाई दे चुकी हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्मों और किरदारों को लेकर कुछ ऐसे खुलासे किए हैं, जो आपको हिला कर रख देंगें.
अपने एक इंटरव्यू में मल्लिका ने कहा, ये एक ऐसी घिनौनी सच्चाई है, जो आज भी खत्म होती नहीं दिख रही है।
औरत को हमारे देश में क्या-क्या झेलना पड़ता है? क्या ये खौफनाक नहीं है?
मल्लिका ने कहा,
“मुझे कई प्रोजेक्ट से निकाल दिया गया क्योंकि हीरो कहता, तुम मेरे साथ इंटीमेट (अंतरंग) क्यों नहीं हो सकती? तुम इसे स्क्रीन पर कर सकती हो, तो मेरे साथ प्राइवेट में ऐसा करने में क्या समस्या है? समाज में यह चिंता का सबब है, औरत को हमारे देश में क्या-क्या झेलना पड़ता है? क्या ये खौफनाक नहीं है?”
मल्लिका ने आगे यह भी बताया कि कैसे डायरेक्टर उन्हें अजीब से वक्त पर मिलने को बुलाते थे। उन्होंने कहा, “मैं बहुत मजबूत महिला हूं। मैं समझौते नहीं कर सकती। मेरे अंदर बहुत आत्मसम्मान और गर्व है। एक वक्त था जब डायरेक्टर मुझे कॉल करके कहते थे, मेरे पास रात तीन बजे आना। मैं इसके बारे में बात करने से बहुत डरती थी क्योंकि मुझे लगता था कि लोग इसके लिए मुझ पर ही आरोप लगा देंगे। केवल हमारे समाज में ही ऐसी विक्टिम को ही शर्मिंदा करने वाली सोच है और मैं हमेशा ऐसी चीजों के बारे में बात करने से डरी रहती थी।


