महबूबा को अब पता चला वो ज़हर पी रही थीं !

जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को भाजपा के साथ रहे गठबंधन के बारे में अब पता चला है कि यह ज़हर पीने जैसा था।

महबूबा ने कहा

"मुफ्ती साहब (महबूबा के मरहूम वालिद मुफ्ती मोहम्मद सईद) भाजपा से दोबारा हाथ मिलाने के लिए इसलिए तैयार हो गए थे, क्योंकि (अटल बिहारी) वाजपेयी जी के वक्त में गठबंधन अच्छा रहा था... लेकिन इस बार यह बहुत मुश्किल फैसला रहा। भाजपा के साथ गठबंधन बनाना ज़हर पीने जैसा था। मैंने गठबंधन के दो साल दो महीनों में काफी कुछ भुगता है।"