महाराष्ट्र एकजुट कर दिया विपक्ष
देश | राजनीति | समाचार भाजपा भी महाराष्ट्र के गठबंधन को लेकर दबाव में है और देवेंद्र फडणवीस का कद कम हुआ है। दूसरी तरफ समूचा विपक्ष शरद पवार के साथ मजबूती से खड़ा दिखाई दे रहा है

महाराष्ट्र में अजित पवार के NDA में शामिल होने के बाद एनसीपी को बड़ा झटका माना जा रहा है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे, अजित पवार और शरद पवार को लेकर कई बड़े बयान दिए हैं। उन्होंने कहा, 'धोखा तो उद्धव जी ने दिया है। उन्होंने कांग्रेस और एनसीपी से बातचीत की। लेकिन अगर डबल गेम का सवाल है तो वो पवार जी ने किया है।'
इसका मतलब साफ है कि भाजपा भी महाराष्ट्र के गठबंधन को लेकर दबाव में है और देवेंद्र फडणवीस का कद कम हुआ है।
दूसरी तरफ समूचा विपक्ष शरद पवार के साथ मजबूती से खड़ा दिखाई दे रहा है और 2024 की तैयारियों में जुट गया है। उधर भाजपा तोड़फोड़ की राजनीति करके 2024 से पहले विपक्ष शासित राज्यों की सरकारें गिराना चाहती है। इस पूरे मसले की समीक्षा करने के लिए कल डीबी लाइव पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया।
परिचर्चा में भाग ले रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार सुनील शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार धनंजय कुमार, वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत टंडन, वरिष्ठ पत्रकार अमलेन्दु उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार राहुल लाल और राजनीतिक विश्लेषक प्रोफेसर अखिल स्वामी। परिचर्चा का संचालन कर रहे हैं देशबन्धु/ DB Live के प्रधान संपादक राजीव रंजन श्रीवास्तव।


